जेल में बन्द महिला बंदी ने थाना प्रभारी पर लगाया संगीन आरोप

जेल में बन्द महिला बंदी ने थाना प्रभारी पर लगाया संगीन आरोप

बस्ती । जिले के एक थाने के प्रभारी पर जेल में निरूद्ध एक महिला बंदी ने संगीन आरोप लगाए हैं। महिला बंदी की शिकायत को लेकर विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि इस मसले पर कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

वहीं इस बारे में पूछने पर एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं है। अगर ऐसा है तो इसके बारे में जानकारी जुटाकर व जांच कराकर उचित कदम उठाया जाएगा।

कुछ दिनों पहले जिले के इसी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई थी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपी महिला ही वारदात की मास्टर माइंड बनकर उभरी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और लिखा-पढ़ी कर जेल भेज दिया था। इस मुकदमे में वांछित एक अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है।

दूसरी तरफ जिला कारागार में संगीन धाराओं में निरूद्ध आरोपी महिला ने थाना प्रभारी पर ही गंभीर आरोप मढ़ दिए। चर्चा है कि महिला ने इसकी शिकायत जेल के एक अफसर से की और उनके स्तर से उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया। लेकिन इस बात की पुष्टि न तो जेल प्रशासन कर रहा है और न ही पुलिस महकमा। एसपी का कहना है कि अगर ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो जांच कराई जाएगी। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने