डीजे पर डांस को लेकर बरातियों और घरातियों के बीच हुए विवाद में किशोर की चाकू मारकर हत्या

डीजे पर डांस को लेकर बरातियों और घरातियों के बीच हुए विवाद में किशोर की चाकू मारकर हत्या

गाजीपुर । बयेपुर देवकली गांव में रविवार की देर रात शादी में डीजे पर डांस को लेकर बरातियों और घरातियों के बीच हुए विवाद में एक किशोर की चाकू से ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई तेजबहादुर की तहरीर पर बराती पक्ष के तीन नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी में जुट गई है।

बयेपुर देवकली (मठिया) निवासी साधू बिद की पुत्री की रविवार को शादी थी। बरात विद्यापारा से आई थी। शादी में बयेपुर देवकली निवासी मदन गोपाल बिद (16) भी पहुंचा था। डीजे पर डांस को लेकर देर रात बराती आपस में ही भिड़ गए। घरातियों ने समझाने-बुझाने का प्रयास किया, तो बरातियों ने घरातियों से भी मारपीट शुरू कर दी। लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह से मामला शांत कराया। देर रात मदन गोपाल खाना खाने के बाद पैदल ही खेत के रास्ते से अपने घर लौट रहा था। साभार जेएनएन।

मृत युवक

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने