जौनपुर । मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली-जौनपुर मार्ग पर छाछो गांव के समीप मंगलवार की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक अधेड़ व्यक्ति के सिर पर राड से प्रहार करके उसकी जेब में रखें आठ हजार रुपये और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी ।
सिकरारा थाना क्षेत्र के कुरनी गांव के निवासी राम अकबाल मौर्य पुत्र हरभजन मंगलवार रात स्थानीय कस्बे में स्थित अपनी दवा की दुकान को बंद करके साइकिल से वापस घर जा रहे थे। जैसे ही वह नेशनल हाईवे पर स्थित छाछो गांव के समीप स्थित एक गाटर पटिया की दुकान के पास पहुंचकर लघुशंका के लिए अपनी साइकिल रोके उसी समय बाइक सवार तीन बदमाश पीछे से आये और उनके सिर पर लोहे के डंडे से जोरदार प्रहार कर दिया। इसके बाद हमलावारों ने उसे खींच कर सड़क किनारे स्थित खेत में ले गए और उनकी जेब में रखा आठ हजार और दो मोबाइल छीन लिया।
शोर मचाने पर जब तक लोग घटनास्थल पर पहुंचते तब तक बदमाश बाइक से फरार हो गये। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना रात में ही कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मध्यरात्रि के बाद पीड़ित का मेडिकल मुआयना कराया। कोतवाल देवानंद रजक ने बताया कि पीड़ित ने तहरीर दी है, मामले का जांच कि जा रही है तथ्य सही मिलने पर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा। साभार ए. यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें