पत्रकार राजेश मिश्रा हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पत्रकार राजेश मिश्रा हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजीपुर । पत्रकार राजेश मिश्रा हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद किया है। पकड़ा गया आरोपी हिस्ट्रीशीटर और टॉपटेन अपराधी है।

जिले के आरएसएस कार्यकर्ता और पत्रकार राजेश मिश्रा की दिसंबर 2017 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमले में राजेश को बचाने में छोटा भाई अमितेश भी घायल हो गया था। इस वारदात में पुलिस ने अजीत यादव, सुनील यादव और झनकू यादव को गिरफ्तार किया था। मामले में मुख्य साजिशकर्ता प्रदीप मिश्रा जमानत पर बाहर था।

निमंत्रण खाने गया था, पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा

मुख्य आरोपी प्रदीप पड़ोस स्थित ब्राह्मणपुरा गांव में तेरहवीं में निमंत्रण खाने के लिए गया था। इस बीच मुखबिर ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया। प्रदीप मिश्रा करंडा थाने में हिस्ट्रीशीटर व टॉपटेन अपराधियों में शामिल है। करंडा थाने में 10 मुकदमे पंजीकृत हैं। प्रदीप वाराणसी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए शातिर अपराधी राजेश दुबे उर्फ टुन्ना का साथी है। जमानत पर बाहर चल रहे प्रदीप पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए थी।

नशीले पदार्थों की तस्करी करता था प्रदीप

शातिर प्रदीप गांजा और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी में लम्बे समय से लिप्त है। प्रदीप मिश्रा के आका बनगांवा निवासी कुख्यात राजेश दूबे टुन्ना को वाराणसी एसटीएफ ने दो वर्ष पहले ही सारनाथ रिंगरोड के पास एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। टुन्ना की मौत के बाद गैंग की कमान रवि ने ले ली। रवि यादव और प्रदीप मिश्रा जेल से छूटने के बाद लगातार अपने गैंग का विस्तार करते रहे हैं। जानकारों के अनुसार इस गैंग ने अपराध के लिए बिहार और पड़ोसी जिलों को अपना क्षेत्र बनाया है। साभार डीबी।

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने