बाइक सवार आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर तीन लोगों को किया घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया

बाइक सवार आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर तीन लोगों को किया घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के वीरभानपुर गांव में शुक्रवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति के घर पर हमला बोलते हुए तीन लोगों को घायल कर दिया। हमले में दंपती व बेटा घायल हो गए। पुरानी रंजिश को घटना हुई है। सूचना पर रात को ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी के अनुसार उक्त गांव के दलित बस्ती निवासी दलसिंगार नोना अपने घर पर परिवार के साथ सोया था। देर रात बाइक से छह की संख्या में आये लोगों ने दलसिंगार को बुलाया। जैसे ही वह बाहर निकला छह की संख्या में आए लोगों ने उस पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। जब पत्नी गीता देवी (38वर्ष) तथा पुत्र चन्दन कुमार (19 वर्ष) बचाने के लिए पहुंचे तो मनबढ़ो ने भी मारपीटकर घायल कर दिया। शोर सुनकर गांव के लोग भी आ गए। ग्रामीणों को आता देख कर बदमाश भाग निकले। लोगो ने तुरंत पुलिस को सूचना दिया। घटना में दलसिंगार के पैर व शरीर, पत्नी व बेटे के शरीर मे काफी चोट आई है। घटना की तहरीर पुलिस को दी गयी। पुलिस ने अंगनु नोना तथा उनके तीन पुत्रों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने