भाई के साथ मिलकर बहू ने किया था अपने ससुर की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

भाई के साथ मिलकर बहू ने किया था अपने ससुर की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

आजमगढ़ । बरदह थाना क्षेत्र के सोनहरा गांव में दो मार्च खेत में फेंकी मिली थी बुजुर्ग की लाश। बरदह थाने की पुलिस ने शनिवार को हत्यारोपी बहू और उसके दो भाई को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया।

आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद पता चला कि ससुर अपनी बहू को पैतृक जमीन से बेदखल करना चाह रहा था। जिसके चलते वह अपने भाइयों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने पहले उसे गोली मारकर हत्या की। बाद में चापड़ से गला काट कर फरार हो गए।

जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव निवासी 65 वर्षीय मुश्ताक एक मार्च की शाम गेहूं की फसल की सिंचाई करने के लिए गया था। नलकूप के पास ही उसकी गोली मारकर व गला काटकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद मुश्ताक के पुत्र अशफाक अहमद ने अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। मुश्ताक की पत्नी मुबरकुन निशा, बेटी परवीन व तसलीम के बयान पर पुलिस को अहम सुराग हाथ लग गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मानीकला के पास से मुश्ताक की बहू सिहरतजहां और उसके भाई बेलाल, इरफान पुत्रगण इरफान अहमद निवासी मानीकला थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को पकड़ा। इन दोनों से पूछताछ के बाद पूरी घटना का खुलासा हुआ। घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ने बताया कि मुश्ताक अपनी संपत्ति में बेटियों को भी हिस्सा दे रहा था। जबकि बहू सिहरतजहां को बेदखल करना चाह रहा था। ससुर मुश्ताक के इस फैसले से नाराज सिहरतजहां ने अपने भाई बेलाल व जमशेर पुत्रगण इरफान निवासीगण मानीकला थाना खेतासराय जनपद जौनपुर के साथ मिल कर मुश्ताक की हत्याकर दी। बरदह थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक शमशेर यादव ने हमराहियों के साथ सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा, चापड़ आदि बरामद हुआ। साभार एचटी।

फाइल फोटो


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने