शराब के नशे में धुत युवकों ने आरक्षी के साथ किया बवाल, पुलिस ने लिया हिरासत में

शराब के नशे में धुत युवकों ने आरक्षी के साथ किया बवाल, पुलिस ने लिया हिरासत में

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिऊद्दीनपुर पुलिस चौकी पर बीती रात दो युवकों द्वारा गाली-गलौज करने के मामले में पुलिस ने आरोपी दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जहरूद्दीनपुर गांव निवासी सतीश गुप्ता पुत्र असरफी लाल की बाइक स्थानीय पुलिस द्वारा कागजात के अभाव में सीज कर दी गयी थी। 

उसे लेकर वह शुक्रवार की रात शराब के नशे में धुत पुलिस चौकी पहुंचकर पुलिस वालों को गाली-गलौज देना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद आरक्षी अनुराग सिंह ने डांट करके उसे हटाया लेकिन कुछ देर बाद वह अपने चाचा झगड़ू राम गुप्ता के साथ फिर चौकी पर पहुंचकर बवाल शुरू कर दिया। तांडव से परेशान होकर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। मामले में चौकी प्रभारी आरडी यादव की तहरीर पर दोनों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने