जिले में फिर गरजा बाबा का बुलडोजर, कई जगह अवैध अतिक्रमण कराया गया मुक्त

जिले में फिर गरजा बाबा का बुलडोजर, कई जगह अवैध अतिक्रमण कराया गया मुक्त

जौनपुर। यूपी में बाबा का बुलडोज़र जमकर गरज रहा है। अबकी बार बुलडोज़र जौनपुर में रोड पर कब्जा और नालियों पर अवैध तरीके से बनी सीढ़ियों पर बुलडोज़र चला है। जौनपुर के मछलीशहर में एसडीएम ज्योति सिंह के नेतृत्व में पूरे नगर में बाबा योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर खूब गरजा है।

अवैध कब्जा हटवाता जिला प्रशासन

इस दौरान नगर की सड़कों, सड़क की पटरियों और नालियों पर बने सीढ़ियों को तोड़कर उसे अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। इस दौरान सीओ और कोतवाली टीम की भारी फोर्स के अलावा नगर पंचायत की टीम भी मौजूद रही।

अवैध कब्ज़े पर चला बुलडोज़र
इस पर एसड़ीएम ज्योति सिंह ने बताया कि 'शासन के निर्देश पर पूरे नगर सहित तहसील क्षेत्र के सभी बाज़ारों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा रहा है। इस दौरान नगर में जो लोग नालियों के ऊपर घर का चौतरा निकाले है, उनको नोटिस भेजा जाएगा और जल्द से जल्द उन लोगों का चौतरा तोड़ा जाएगा।

इससे पहले भी चल चुका है बुलडोज़र
बता दें, इससे पहले भी मई के महीने में सदर तसील क्षेत्र में बुलडोजर पूरी रफ्तार से दौड़ा था। हालांकि, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल भारी पुलिस फोर्स के साथ लाइनबाजार थाना क्षेत्र के रामरायपट्टी पहुंचे थे, यहां पर सरकार की 30 बिसवा ज़मीन पर स्थानीय लोगों ने कब्जा करके अपने मवेशियों का आशियाना व कुछ अन्य निर्माण कराया था। जिसको बुलडोज़र की मदद से ध्वस्त कर दिया गया है। अब सरकार की इस ज़मीन को सार्वजनिक कार्यों के उपयोग में लाया जायेगा।

यूपी में लगातार गरज रहा है बाबा का बुलडोज़र
यूपी में चुनाव के समय बुलडोज़र खूब पॉपुलर हुआ था, उसका कारण था कि सीएम योगी ने अवैध निर्माण और माफियाओं की अवैध संपत्ति पर जमकर बुलडोज़र चलवाया था। जिसकी वजह से प्रदेश की जनता काफी खुश थी। अब सत्ता में दोबारा आने के बाद भी सीएम योगी का बुलडोज़र रूका नहीं है, बल्कि और तेज़ी शे दौड़ रहा है। सूबे के हर शहर में अवैध प्रॉपर्टी पर बुलडोज़र चल रहा है और उसको कब्ज़ा मुक्त करवाई जा रही है। साभार एएनएन।

अवैध कब्जा हटवाता जिला प्रशासन

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने