वृद्ध किसान हत्याकांड के आरोपित तीन सगे भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चौथे की तालाश जारी

वृद्ध किसान हत्याकांड के आरोपित तीन सगे भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चौथे की तालाश जारी

गाजीपुर ।  हरिहरपुर गांव में वृद्ध किसान कथरु यादव हत्याकांड के आरोपित तीन सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून के धब्बे लगी तीन लाठी और एक राड घटनास्थल से बरामद कर लिया था।

गुरुवार की सुबह जमीन के विवाद में हरिहरपुर के रमगढ़वा बस्ती के दो सगे भाइयों का परिवार आपस में भिड़ गया। पिटाई से 70 वर्षीय कथरु की मौत हो गई थी, जबकि छह लोग घायल हो गए थे। सीओ सैदपुर बलिराम और एसओ खानपुर संजय कुमार मिश्रा ने शुक्रवार की रात दस बजे वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर सादी-भादी के पास हत्यारोपी तीनों भाइयों जयराम यादव, बृजेश यादव व राजेश यादव पुत्र स्व. पथरु यादव को गिरफ्तार कर लिया। खानपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि चार आरोपियों में तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है।
चौथे आरोपित राहुल पुत्र जयराम की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है वो भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। शरीर पर छह चोट और सिर पर वजनी प्रहार से हुई थी मौत
कथरु यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाक्टरों ने बताया कि उनके शरीर पर गंभीर चोट के कुल छह निशान मिले हैं और सिर पर वजनी प्रहार से उनके सिर के अतिरिक्त कान से भी रक्तस्त्राव हुआ था। रमगढ़वा बस्ती में भारी खामोशी : मृतक कथरु के बड़े बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। मारपीट में घायल वीरेंद्र के सिर में 12 से अधिक टांके लगे हैं। घायल चार महिलाओं व दो पुरुषों का स्वास्थ्य सामान्य है। आरोपितों के घर में अब भी सन्नाटा पसरा हुआ है। घर की महिलाएं बच्चे और बाकी पुरुष फरार हैं। एहतियात के तौर पर दोनों परिवारों के आवास पर पुलिस तैनात है। साभार जेएनएन।

पकड़े गए आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने