जौनपुर। अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्वेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर मार्गदर्शन में उ0नि0 विजय कुमार मय हमराह शांति व्यवस्था ड्यूटी में मौजूद था कि जरिये मुखबिर सूचना मिली की चांदपुर में कुछ लोग इकट्ठा होकर बवाल करने के चक्कर में है कि उक्त मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके पहुंचा तो हम लोग उक्त चारों लोगों को पकड़ लिये। पकड़े गए व्यक्तियों से पूछने पर बताएं कि दिनाक-17.06.22 को हम लोग वाजिदपुर तिराहा पर जाम लगाकर राजमार्ग अवरुद्ध कर दिये थे व रास्ते मे आने जाने वाले व्यक्तियो और प्रशासन पर ईट पत्थर फेक रहे थे कि पूर्ण विश्वास होने पर व मु0अ0सं0- 224/2022धारा 147, 148, 323, 342, 307, 336, 427, 353, 283, 435, 186 भादवि व 7 सीएलए एक्ट में नामजद अभियुक्त है। कारण गिरफ्तारी बता कर हिरासत पुलिस मे लिया गया। अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1.राजू यादव पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी मनबल थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर उम्र 22 वर्ष।
2.भोला यादव पुत्र हीरा यादव निवासी कुवरदा थाना लाइन बाजार जौनपुर उम्र 26 वर्ष।
3.कमलेश कुमार यादव पुत्र स्व0 लालजी यादव निवासी कुवरदा थाना लाइन बाजार जौनपुर उम्र 24 वर्ष।
4.अखिलेश यादव पुत्र स्व0 लालजी यादव निवासी कुवरदा थाना लाइन बाजार जौनपुर उम्र 24 वर्ष।
आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0-224/22 धारा-147, 148, 323, 342, 307, 336, 427, 353, 283, 435, 186 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना लाइन बाजार जौनपुर।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.उ0नि0 उ0नि0 विजय कुमार थाना लाइनबाजार जौनपुर।
2. का0 कमलेश कुमार पाण्डेय थाना लाइन बाजार जौनपुर।
3. का0 देवानन्दर, थाना लाइन बाजार जौनपुर।
4. का0 कृपानन्द प्रजापति , थाना लाइन बाजार जौनपुर।
![]() |
पकड़े गए आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें