लोकसभा उपचुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) ने बीजेपी के समर्थन में किया प्रचार प्रसार

लोकसभा उपचुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) ने बीजेपी के समर्थन में किया प्रचार प्रसार

आजमगढ़ । भाजपा की सहयोगी दल RPI (A) जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय रामदास आठवले जी केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री है । भाजपा के सहयोगी दल RPI(A) आज़मगढ़ में हो रहे लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार कर रही है। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के सिद्धांतों पर चलने वाली RPI(A) दिनेश लाल यादव को जिताने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। रिपब्लिकन पार्टी  ऑफ इंडिया (आ) के पदाधिकारियों की एक बैठक हीरापट्टी में प्रदेश प्रवक्ता पवन उपाध्याय के आवास पर हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री राकेश सिंह ने की। इस बैठक में ये रणनीति तय की गई कि जनता को सरकार की योजनाओं व उनके लाभ से लोगो को अवगत कराया जाय और ज्यादा से ज्यादा मतों से भाजपा प्रत्याशी को जिताया जाए।

बैठक में RPI (A) के प्रदेश महासचिव श्याम सुंदर चौधरी, युवा ज़िला अध्यक्ष रमेश राम, साहिल सक्सेना, राजनारायण, अविनाश पटेल, सौरभ (ज़िला मीडिया प्रभारी), संजय कुमार (ज़िला उपाध्यक्ष), भाजपा नेता इं चंद्रभान चौहान, भाजपा नेता बनमाली कौशिक, सुरेंद्र चौहान भाजपा नेता व अन्य लोग उपस्थित रहे।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने