गाजीपुर। सैदपुर क्षेत्र में बरात आने पर बारातियों के स्वागत और सत्कार का काम तो खूब हुआ लेकिन जब नाच गाकर बाराती पस्त हुए तो लेटने के लिए बिस्तर की कमी सामने आ गई। इस दौरान विवाद हुआ तो विवाद के बाद कहीं दूल्हा लापता हो गया तो पुलिस उसको खोजकर ले आई। वहीं दूसरी ओर रातभर चली पंचायत के बाद अगले दिन वर- वधू ने साथ जीने- मरने की कसमें खाईं और बरात विदा हो सकी।
गाजीपुर जिले के सैदपुर में बारातियों के बैठने की उचित व्यवस्था न होने से वर-वधू के भाइयों के बीच मारपीट होने पर मंगलवार की रात होने वाली शादी रुक गई। पुलिस ने पहुंचकर समझाया बुझाया तो अगले दिन बुधवार की सुबह औड़िहार स्थित शिवमंदिर पर वर-वधू ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर साथ जीने मरने की कस्में खाई। यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।
क्षेत्र के निंदीपुर गांव निवासी राजनाथ यादव की पुत्री निर्जला यादव की शादी नंदगंज के राजूपुर गांव निवासी संतोष यादव के साथ तय थी। रात में बरात पहुंची और बरातियों को नाश्ता पानी कराया जाने लगा। इस बीच बरातियों को बैठने के लिए लगाए गई चारपाई कम होने पर दूल्हा व दुल्हन के भाई के बीच बहस हो गई है और देखते ही देखते विवाद बढ़ने पर मारपीट होने लगी। अन्य लोगों ने बीचबचाव किया, लेकिन मामला बढ़ता देख दूल्हा कहीं चला गया। यह देख दुल्हन पक्ष के लोगों ने 112 नंबर पर फोन करने के साथ ही भीमापार चौकी इंचार्ज गोविंद मौर्या को घटना से अवगत कराया। रात में ही पहुंचे चौकी इंचार्ज ने दूल्हे का पता लगाया। दोनों पक्षों को समझाने में रात बीत गई। अगले दिन सुबह बात बनी और औड़िहार के शिवमंदिर में शादी संपन्न हुई।
प्रभारी कोतवाल हैदल अली ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मंदिर में शादी करा दी गई है।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें