आगरा । एटा में प्रेमिका के साथ कार में पकड़े गए अधिकारी पर गाज गिरी है। दहेज उत्पीड़न सहित अन्य आरोप में दर्ज हुई रिपोर्ट के बाद ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच करने की जिम्मेदारी डीसी मनरेगा को सौंपी गई है। ग्राम विकास अधिकारी के ससुर ने कोतवाली नगर में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस जांच कर आरोपितों की तलाश कर रही है।
तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित
जैथरा ब्लाक क्षेत्र में तैनात ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक उपाध्याय को परियोजना निदेशक एवं जिला विकास अधिकारी निर्मल कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि निलंबित करने के साथ ही ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कराई गई है।
जिसकी जिम्मेदारी डीसी मनरेगा प्रतिभा निमेष को सौंपी गई है। बता दें कि तीन दिन पहले ग्राम विकास अधिकारी को उसकी पत्नी एवं ससुर ने हाईवे बाईपास पर कार में एक महिला आरक्षी रंगेहाथ पकड़ लिया था। इसके बाद पत्नी ने एक घंटे से अधिक तक हाईबोल्टेज ड्रामा थाने पर हुआ था। इतना ही नहीं ग्राम विकास अधिकारी की करतूत से परेशान हुए उसके ससुर ने कोतवाली नगर में दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई।
तीन महीने पहले हुई थी शादी
9 फरवरी 2022 को वीडीओ की शादी हुई थी, मगर तीन माह में ही आरोपित ने शादी तोड़ दी। कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामला प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में आया। इसे लेकर उन्हाेंने ग्राम विकास अधिकारी निलंबित कर दिया है।
वहीं दूसरी तरफ कोतवाली नगर में दर्ज रिपोर्ट पर पुलिस जांच कर आरोपित की तलाश कर रही है। बता दें कि शहर निवासी एक युवती की तीन माह पहले ग्राम विकास अधिकारी से शादी हुई थी। इसके बाद भी वह महिला सिपाही के साथ अफेयर चला रहा था। इसकी जानकारी महिला को दोनों के एक साथ पकड़े जाने के बाद हुई थी। साभार जेएनएन।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें