जमुई । जिस युवक को दूल्हा बन किसी और की मांग में सिंदूर भरना था। वो ऐन मौके पर फरार हो गया। फरार ही नहीं हुआ, अपने साथ नाबालिग प्रेमिका को भी भगा ले गया। मामले के बाद थाने में नाबालिग प्रेमिका के स्वजनों ने आवेदन देते हुए कहा कि बेटी का अपहरण किया गया है।वहीं, नाबालिग के अपहरण कर भगा ले जाने की घटना से एक गांव में तनाव की स्थिति बनी रही।
मामले पर पीड़ित पक्ष ने नामजद आरोपितों पर बीते शनिवार को केस दर्ज कराया। इसके बाद से पीड़ित पक्ष के स्वजन व पुलिस नाबालिग युवती के बरामदगी को लेकर लगातार प्रयासरत थी। पुलिस की बढ़ती दबिश को देख घटना के तीसरे दिन सोमवार की देर रात प्रेमी और नाबालिग प्रेमिका दोनों वापस लौटने लगे। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी और घर पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते से दोनों को डिटेन कर लिया गया।
अपहरण नहीं किया, खुद भागी थी- नाबालिग प्रेमिका
दोनों के बरामदगी की खबर गांवभर में जंगल में आग की तरह फैल गई। मंगलवार सुबह थाना परिसर के इर्द गिर्द भीड़ इकट्ठा हो गई। थाने में स्वजनों की मौजूदगी में पुलिस के समक्ष युवती ने अपहरण की घटना से इंकार किया। उसने कहा कि वह स्वेच्छा से उसके साथ गयी थी ।
एक शादी रह गई अधूरी
जिस दिन लड़का अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ फरार हुआ, उसी दिन उसकी शादी बौंसी के एक गांव में होनी थी। बारात की तैयारी चल रही थी। इस बीच दूल्हा किसी और को लेकर फरार हो गया। इस कारण वहां जिस लड़की संग शादी होनी थी, उसके हाथों की मेंहदी का रंग नहीं चढ़ सका और मांग सूनी रह गई। उसकी शादी अधूरी रह गई।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें