शैलू यादव हत्याकांड के दो और आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,हत्या में प्रयुक्त लोहे की राड भी बरामद

शैलू यादव हत्याकांड के दो और आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,हत्या में प्रयुक्त लोहे की राड भी बरामद

गाजीपुर । करंडा थाना पुलिस ने शैलू यादव हत्याकांड के दो और आरोपियों को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही हत्या में प्रयुक्त लोहे की राड भी बरामद किया गया। पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया।

दो अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
मालूम हो कि बीते पांच जून की देर शाम करंडा थाना क्षेत्र के बड़सरा में स्थित काली माता मंदिर के पास कुछ दिन पूर्व आर्केस्ट्रा में हुए कहासुनी के विवाद को लेकर क्षेत्र के धरम्मरपुर गांव निवासी शैलू यादव (25) पर बाइक सवार हमलावरों ने राड से हमला कर दिया था। शैलू के साथियों ने इसका विरोध किया था तो एक बदमाश ने तमंचा से शैलू के सीने में गोली मार दिया था। वारदात के बाद हमलावर मौके पर दोनों बाइक छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने बड़हरिया स्थित सिवान से गोली मारने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया था। वाराणसी में उपचार के दौरान देर रात शैलू की मौत हो गई थी। तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस अन्य हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई थी।
इसी क्रम में सुबह करीब साढ़े छह बजे मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के चोचकपुर के पास से दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सराय मुहम्मदपुर निवासी मैनेजर यादव और विपिन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का राड भी बरामद किया गया। बताया कि इससे पहले घटना के दिन ही शैलेंद्र यादव सर्फ विक्की को गिरफ्तार कर उसके पास हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया गया था। मामले से जुड़े दो अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। वह भी जल्द शिकंजे में होंगे। साभार ए. यू।

पकड़े गए आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने