दो पक्षों में मारपीट के बाद एक पक्ष ने मंदिर की दीवार गिराई, चौकी प्रभारी समेत दो सिपाही निलंबित

दो पक्षों में मारपीट के बाद एक पक्ष ने मंदिर की दीवार गिराई, चौकी प्रभारी समेत दो सिपाही निलंबित

गोरखपुर । जनपद में शुक्रवार को बड़ी घटना होते-होते बची। आपसी विवाद के बाद हुए बवाल में एक पक्ष ने मंदिर की दीवार गिरा दी। दोनों पक्ष काे शांत कराने के बाद पुलिस थाने लौट आयी। मारपीट, पथराव के बाद एक पक्ष ने मंदिर की दीवार गिरा दी। घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी ने लापरवाही में चौकी प्रभारी व दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है। उधर, गोरखपुर में पुल‍िस ने संवेदनशील इलाकों की ड्रोन से न‍िगरानी शुरू कर दी है।

यह है मामला
मानबेला गांव में रहने वाले निषाद एवं कपाड़िया परिवार के बीच वर्चस्व को लेकर कई बार मारपीट हो चुकी है। 15 मई को गांव के महादेव की लड़की की शादी के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। जिसमें मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को जेल भी भेजा था। इसी रंजिश में दोनों पक्ष में मारपीट हाे गई। गांव में पहुंची चिलुआताल पुलिस दोनों पक्ष को समझाने के बाद लौट आयी। इस बीच दोनों पक्ष के लोग फिर आमने सामने आ गए। मारपीट के बाद हुए पथराव में तीन लोग घायल हो गए। आरोप है कि एक पक्ष ने मंदिर की दीवार गिरा दी। साभार जेएनएन।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने