बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा सेफ्टी किट मांगने पर मिल रही हैं जान से मारने की धमकी

बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा सेफ्टी किट मांगने पर मिल रही हैं जान से मारने की धमकी

गाजीपुर । जिले में बिजली विभाग में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कर्मचारियों की नियुक्ति कर उनकी जान के साथ खिलवाड़ किए जाने का मामला सामने आया है. ये कर्मचारी जब नियोक्ता से सेफ्टी किट मांग रहे हैं तो उन्हें धमकी मिल रही है. इसका ऑडियो इन दिनों जिले में तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में जब जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे प्राइवेट कर्मचारी हैं और ऐसे में उनपर कार्रवाई नहीं की जा सकती.

संस्था से निकालने की दी धमकी

गाजीपुर के मरदह पावर हाउस पर आउटसोर्सिंग पर कार्यरत बिजली कर्मचारी विवेक राजभर से 440 से लेकर 11000 वाट के वायर का लगातार मरम्मत कराया जा रहा है. उन्हें भारत इंटरप्राइजेज संस्था द्वारा आउट सोर्स किया गया है. इस संस्था को सुरक्षा किट के अलावा अन्य औजार देने का दिशा निर्देश दिया गया है लेकिन दो दिन पहले जब विवेक राजभर ने संस्था के अधिकारी राहुल सिंह को फोन कर उनसे ग्लव्स मांगा तो अधिकारी उनपर भड़क गए.
अधिकारी ने उन्हें न केवल खुद से ग्लव्स खरीदने को कहा बल्कि संस्था से बाहर करने की धमकी तक दे डाली. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विद्युत मजदूर पंचायत के अरविंद कुशवाहा ने विभागीय अधिकारियों और जिलाधिकारी को अल्टीमेट दिया है कि अगर मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो उन्हें धरना-प्रदर्शन करना पड़ेगा.
विभाग से शिकायत मिली तभी होगी कार्रवाई
वहीं, इस मामले पर जब जिला के अधिकारी से बात की गई उन्होंने बताया कि दोनों प्राइवेट कर्मचारी हैं इसलिए इस मामले में कुछ नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी इस तरह से बात करते तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती. हालांकि उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इस संबंध में विभाग की तरफ से शिकायत मिलती है तो वह कार्रवाई करेंगे. साभार एबीपी न्यूज।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने