वैशाली । हाजीपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक दर्जन से अधिक होटलों में एक साथ छापेमारी की, जहाँ से दो दर्जन अधिक लोगो को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। अग्निपथ योजना के विरोध की आड़ में एक बार बिहार में उपद्रव फैलाने की साजिश की जा रही थी जिसके बाद जारी किए अलर्ट को लेकर हाजीपुर में भी पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची थी।
![]() |
फाइल फोटो |
लेकिन यहां दूसरे धंधे का खुलासा हो गया।
इस बाबत सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर एसडीएम सदर के नेतृत्व में स्टेशन के पास कई होटलों में छापेमारी की गई है।इस छापेमारी के दौरान एक होटल से आधा दर्जन युवक युवतियों को आपत्तिजनक हाल में पकड़ा गया है जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है। सबसे हैरत की बात तो यह है कि पुलिस अग्निपथ योजना की आड़ में उपद्रव फैलाने की साजिश को लेकर पुलिस प्रशासन की टीम छापेमारी करने पहुंची थी लेकिन होटलों में चल रहे देह व्यापार का खुलासा हो गया जिसे देख कर पुलिस प्रशासन भी दंग रह गई। पुलिस की इस कार्रवाई से हाजीपुर शहर के होटलों में चल रहे देह व्यापार के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है जिससे यह साफ पता चल रहा है कि पैसे के लिए होटलों में बड़े पैमाने पर देह व्यापार का धंधा चल रहा है।बहरहाल
इधर एसडीएम सदर अरुण कुमार ने बताया कि यह रूटीन अभियान है जिसके तहत आगे भी ना सिर्फ होटलों में बल्कि लॉज और कोचिंग संस्थानों में भी रेड की जाएगी ताकि घटना होने से पहले ही उसे रोका जा सके। पुलिस की इस रेड से असामाजिक तत्वों के साथ साथ अनैतिकता काम करने वालो में भी हड़कम्प मच गया है। साभार एन 4एन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें