यूपी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गिनाई उपलब्धियां

यूपी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गिनाई उपलब्धियां

लखनऊ ।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर सरकार की बड़ी उपलब्धियां गिनाई.

लोक भवन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद, मौर्य

बृजेश पाठक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र सहित कई प्रमुख लोगों की उपस्थिति में 100 दिन के कामकाज गिनाए.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भाजपा नीत गठबंधन की सरकार के दोबारा सत्ता में आने के 100 दिन के कार्यकाल की पहली प्रेस वार्ता में आपका स्वागत करता हूं. प्रदेश की जनता जनार्दन ने प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और निर्देशन में भाजपा गठबंधन को प्रचंड बहुमत देकर विश्वास जताया. वह विश्वास निरंतर कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा के बाद विधान परिषद के चुनाव हुए 36 में से 33 सीट पर जीत हुई. विधानपरिषद का सदन पहली बार कांग्रेस मुक्त हो गया. इसके बाद दो लोकसभा चुनाव भी सम्पन्न हुए. पूर्वी, पश्चिमी की दोनों सीटे रामपुर, आजमगढ़ दोनों सीट पर भाजपा को आशीर्वाद मिला. प्रधानमंत्री के बेहतर समन्वय का परिणाम है, जिसके कारण जनता का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है.
सीएम ने कहा कि उत्तरप्रदेश के इतिहास में 37 वर्ष बाद ये समय आया कि एक सरकार को दोबारा प्रचंड बहुमत मिला और किसी मुख्यमंत्री ने 5 वर्ष सफलतापूर्वक पूरा किया. उत्तरप्रदेश देश की आबादी के लिहाज से सबसे बड़ा राज्य है. प्रधानमंत्री कहते हैं कि उत्तरप्रदेश में असीम संभावनाएं है, उत्तरप्रदेश अर्थव्यवस्था में बेहतर कर सकता है.

योगी ने कहा कि हमारा दूसरा कार्यकाल जो जनता ने दिया है, हम उस यात्रा को नई उड़ान के साथ पूरा कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था महत्वपूर्ण है. हमने दोबारा आने के बाद पूरी व्यवस्था को दस सेक्टर में बांटकर कार्य शुरू किया. मंत्रियों ने प्रजेंटेशन स्वयं बनाया और मंत्रिमंडल के सामने समीक्षा हुई. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम को हमारे 18 मंत्री समूहों ने सभी कमिश्नरी में कैम्प किया. जनपद स्तर, ग्राम स्तर तक गए, जनता चौपाल के कार्यक्रम के आयोजन हुए. मंत्रिसमूह अब तक दो-दो कमिश्नरी का भ्रमण कर चुके हैं.
उन्होंने कहा कि ये सारे कार्यक्रम उत्तरप्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति देने के लिए टीमवर्क की तरह काम किये जा रहे हैं. हमने 5 वर्ष के कार्यक्रम के संदर्भ ने 100 दिन की प्रगति को प्रस्तुत कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि हमने तकनीकी का उपयोग किया. पहली बार सरकारी कर्मचारियों के लिए ई-पेंशन कार्यक्रम लागू किया. देश का पहला राज्य बना. कहा कि ई-विधान लागू हुआ. आखिर सत्र इसी कार्यक्रम पर आयोजित हुआ , राष्ट्रपति जी का दोनों सदनों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. ये 100 दिन के भीतर कार्य हुए हैं.

सीएम ने कहा कि पहले प्रदेश, परिवारवाद, दंगो,अराजकता के लिए जाना जाता था,2017 के पहले प्रदेश में पहचान की संकट थी केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करने की राज्य सरकार की इच्छाशक्ति ही नहीं होती थी. हमने 5 वर्ष में कानून का राज़ स्थापित किया,जिसके परिणामस्वरूप निवेश आये, अपराध और अपराधियों के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य किया. हमने 100 दिन में 847 करोड़ की सम्पत्ति जब्त की गई है. अवैध पार्किंग, अवैध टैक्सी स्टैंड हटाये गए. प्रदेश भर से 68 हजार से अधिक अवैध अतिक्रमण स्थल हटाये गए.
सीएम ने कहा कि पहली बार धर्मस्थलों से माइक हटाये गए,1 लाख से अधिक माइक को हटाया गया,या उनकी ध्वनि को कम किया गया. आज सड़कों पर कोई भी कार्यक्रम नही होते,अलविदा की नमाज़,ईद की नमाज सड़क पर नहीं होते. कहा कि पाक्सो एक्ट अंतर्गत महिला ,बालिकाओं के अपराधियों को प्रभावी पैरवी करते हुए सज़ा दिलाई गई. प्रदेश में आज हर तहसील में अग्निशमन केंद्र की स्थापना की ओर अग्रसर है,अगले 2 वर्ष में विश्वास है कि ये पूरा हो जाएगा. सीएम ने कहा कि प्रदेश की जीडीपी में दोगुनी वृद्धि हुई,प्रति व्यक्ति आय भी दोगुनी हुई, बजट भी दोगुना हुआ है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पहले ही बजट में लोककल्याण संकल्प पत्र के 130 में से 97 संकल्पों को पहली बजट में शामिल किया. कहा कि शेष 37 संकल्प अगले वर्ष में शामिल करेंगे. दशकों बाद प्रदेश में औद्योगिक वातावरण बना,ये 2017 के पहले सपना था,100 दिन के अंदर 80000 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा हुआ है. प्रदेश में पहली बार डाटा सेंटर हब बन रहा है,आज प्रदेश में 4 नए डाटा सेंटर बन रहा है,इसमे 4 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिलने के संभावना है.

सीएम योगी ने कहा कि हमने औद्योगिक विकास के कार्यक्रम आगे बढाते हुए,रोजगार के नए अवसर पैदा कर रहे हैं. हमने 2018 में एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम शुरू किया,आज उस का परिणाम हैं कि 16,17% की तुलना में बेरोजगारी घटकर 2.9% तक रह गया है. एक जिला एक उत्पाद से प्रदेश में एक्सपोर्ट का हब बना, 1 लाख 56 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट हो रहा है. प्रधानमंत्री ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में सहभागिता की, इसके माध्यम से 5 लाख प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रोजगार उत्पन्न होंगे. ऋण मेला के माध्यम से स्वतः रोजगार के लिए ऋण वितरित किये जा रहे हैं. 17 लाख युवाओं को स्मार्टफोन टैबलेट दिए गए, खिलाड़ियों के लिए राजपत्रित नौकरी की व्यवस्था की गई है.

उन्होंने कहा कि संकट के समय सरकार आमजनमानस के साथ खड़ी है हम उज्ज्वला लाभार्थियों को होली,दीवाली पर एक एक सिलेंडर मुफ्त देने का कार्य कर रहे है,यह 100 दिन भीतर हुआ. कहा कि कन्या सुमंगला योजना में 1 लाख नई बालिकाओं को जोड़ा गया,अबतक कुल 13 लाख से अधिक कन्याएं लाभान्वित हो रही है. महिला स्वयंसेवी समूह प्रदेश की आधार हैं,हम उन्हें 400 करोड़ रुपये का फंड दे रहे हैं,यह भी 100 दिन भीतर हुआ है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में ग्राम सचिवालय की परिकल्पना साकार हो रही है,उन्हें इंटरनेट के माध्यम से जोड़ा गया है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का कार्य पूरा हुआ,अगले हफ्ते प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सदी की सबसे बड़ी महामारी प्रदेश में नियंत्रित है,पिछले 100 दिन में 2 बार संचारी रोग उन्मूलन अभियान शुरू हुए हैं. दिमागी बुखार से पूर्वी उत्तरप्रदेश के 38 जनपद प्रभावित थे,2017 तक 50 हजार से अधिक बच्चो की मौतें हुई,अब हमने इसके उन्मूलन की ओर अग्रसर हैं. कहा कि कल प्रदेश भर में वन महोत्सव के माध्यम से 25 करोड़ वृक्षारोपण करने की ओर प्रयास करेंगे, इसे आगे करते हुए 35 करोड़ वृक्षारोपण करने की ओर अग्रसर होंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाराष्ट्र के अंदर भाजपा गठबंधन की सरकार बनी है. भ्रष्टाचार अराजकता से मुक्त नीति को आगे बढ़ाने का काम वहाँ की सरकार करेगी. महाराष्ट्र के सरकार गठन की बधाई. 100 दिन सरकार के प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कविता सुनाते हुए कहा चढ़े हिमालय की छोटी पर, अभी और चढ़ना है, हमें हिमालय की चोटी पर और हिमालय गढ़ना है. उन्होंने कहा कि 100 दिन रिपोर्ट कार्ड, अगले 5 वर्षों का आधार है. हम 1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ, फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने