नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम भूलकर भी सोशल मीडिया पर ना करें वायरल,जाना पड़ सकता है जेल

नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम भूलकर भी सोशल मीडिया पर ना करें वायरल,जाना पड़ सकता है जेल

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगामी 7 जुलाई को वाराणसी दौरा तय हो चुका है। ऐसे में अब सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। वाराणसी जिला प्रशासन की ओर से इस बारे में सख्त निर्देश जारी किये गये हैं, जिसमें लोगों से अपील की गयी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी दौरे से संबंधित मिनट टू मिनट जानकारी भूलकर भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर शेयर या फॉर्वर्ड ना करें। ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जारी सूचना के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 7 जुलाई को वाराणसी भ्रमण कार्यक्रम से संबंधित मिनट टू मिनट कार्यक्रम की हार्ड कॉपी अथवा सॉफ्ट मैसेज में व्हाट्सएप ग्रुप सहित किसी भी सोशल मीडिया ग्रुप में कत्तई प्रसारित नहीं होना चाहिए। यह गोपनीयता भंग की श्रेणी में आता है। यदि इसका उल्लंघन हुआ तो संबंधितो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

क्या होता है मिनट टू मिनट कार्यक्रम
दरअसल वीआईपी और वीवीआईपी के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय करती हैं। उदाहरण के तौर पर अगर बात करें प्रधानमंत्री के किसी भी शहर या जिले में कार्यक्रम की, तो हर एक बिंदु पर सुरक्षा एजेंसियां और स्थानीय प्रशासन सूक्ष्मता के साथ तैयारी करता है। इसमें प्रधानमंत्री के उस जिले के एयरपोर्ट या हेलीपैड पर आगमन के समय से लेकर उन्हें किस रास्ते से कितने बजकर कितने मिनट पर गुजरना है, जैसी छोटी से छोटी सूचनाएं भी दर्ज होती हैं। पहले भी लग चुकी है सुरक्षा में सेंध
पहले कई बार प्रधानमंत्री के इस मिनट टू मिनट कार्यक्रम की डिटेल लीक भी हो चुकी है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार अंतिम समय में प्रधानमंत्री के दौरे को पूरी तरह से रीशेड्यूल करना होता है, यहां तक कि दौरा निरस्त भी किया जा सकता है। इसका उदाहरण हाल ही में पंजाब यात्रा के दौरान देखने को मिला, जब प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम लीक हुआ था, जिसके बाद एक ओवरब्रिज पर पीएम की सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो गया। बाद में प्रधानमंत्री के काफिले को वापस एयरपोर्ट लौटना पड़ा और सुरक्षा एजेंसियों ने दौरा निरस्त कर दिया।
ना शेयर करें ना फॉर्वर्ड
अगर सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर ऐसा कोई मिनट टू मिनट कार्यक्रम आपके हाथ लगता है, तो इसे भूलकर भी फॉर्वर्ड या शेयर ना करें। अन्यथा पीएम की सुरक्षा से संबंधित गोपनीयता भंग करने के आरोप में बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं, यहां तक कि जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।

प्रतीकात्मक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने