अमरोहा। जिंदा बेटी की हत्या करने के आरोप में फर्जी तरीके से जेल भेजे गए परिवार पर अब कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस की गलत विवेचना से बेगुनाह पिता ने 15 महीने एवं पुत्र व रिश्तेदार ने 11 महीने जेल काटी थी। अब वह दूसरे मुकदमे का सामना करेंगे।
यह चर्चित मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के थाना आदमपुर के मलकपुर गांव का है। छह फरवरी 2019 को गांव निवासी किसान सुरेश सिंह की 16 वर्षीय पुत्री कमलेश अचानक घर से गायब हो गई थी। स्वजन द्वारा युवती को गायब करने में शक के आधार पर बछरायूं के गांव सुल्तानपुर निवासी हरफूल के खिलाफ तहरीर दी थी।
इस मामले में पुलिस ने 10 फरवरी 2019 को बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर निवासी सगे भाई होराम व हरफूल को अपहरण के आरोप में जेल भेज दिया था। इसके बाद पुलिस ने 29 दिसंबर 2019 को किशोरी की हत्या की बात साबित करते हुए उसके बेगुनाह पिता सुरेश, भाई रूपकिशोर एवं गजरौला थाना क्षेत्र के एक दिव्यांग रिश्तेदार देवेंद्र को जेल भेजा था।
जिसमें पुलिस ने फर्जी तरीके से हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा, कमलेश के कपड़े व चप्पल बरामद कर शव गंगा में बहाने का दावा किया था। मामले में नया मोड़ तब आया जब 18 माह बाद कमलेश पड़ोसी गांव पोरारा में अपने प्रेमी राकेश सैनी के घर जिंदा मिल गई थी। पुलिस ने कमलेश को नारी निकेतन तथा प्रेमी राकेश को जेल भेज दिया था।
अब युवती को गायब करने के शक के आधार पर पूर्व में जेल भेजे गए होराम सिंह ने झूठे आरोप में जेल भिजवाने का आरोप लगाते हुए छह जून को कोर्ट के जरिये युवती के पिता, पुत्र व एक रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। जिसकी विवेचना सम्भल जनपद की क्राइम ब्रांच द्वारा शुरू कर दी गई है।
इंस्पेक्टर पर लगाया मुकदमा दर्ज कराने का आरोप : मलकपुर निवासी युवती के भाई रूप किशोर का कहना है कि तत्कालीन इंस्पेक्टर अशोक शर्मा ने बगैर जांच किए हमें जेल भेज दिया था। हकीकत सामने आने पर जब इंस्पेक्टर फंस गया तो उसने कई बार फैसले का दबाव बनाया।
जब नहीं माने तो उसी इंस्पेक्टर ने होराम से हमसाज होकर कोर्ट में मुकदमा लिखवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिला दिया। जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर आदमपुर पुलिस द्वारा मेरे, पिता सुरेश, मां चंद्रवती थाना क्षेत्र के गांव सुतारी निवासी बहनोई कुंवरपाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है। बताया कि पुलिस द्वारा दोबारा जेल भेजने के डर से वह परिवार सहित गांव से बाहर रह रहे हैं।
क्या कहते हैं अधिकारीः एसओ आदमपुर रामप्रकाश शर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी सुरेश सिंह, रूपकिशोर,चंद्रवती व थाना सैदनगली के गांव सुतारी निवासी कुंवरपाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है। जिसकी जांच सम्भल जनपद की क्राइम ब्रांच कर रही है। साभार जेएनएन।
![]() |
कमलेश, फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें