जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण,12 मोबाइल व 97 पुड़िया गांजा बरामद

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण,12 मोबाइल व 97 पुड़िया गांजा बरामद

आजमगढ़ । इटौरा स्थित जिला कारागार में 12 मोबाइल व 97 पुड़िया गांजा बरामद हुआ है। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के औचक निरीक्षण के दौरान यह बरामदगी हुई है।

जिलाधिकारी ने जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। जिला कारागार बंदियों के ऐशोआराम का अड्डा बन गया है।

पुलिस व प्रशासनिक अमले को लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि जेल से मोबाइल पर बात हो रही है। जिस पर डीएम व एसपी मंगलार की शाम अचानक कारागार पर पहुंच कर औचक निरीक्षण करने लगे। निरीक्षण के दौरान जेल में 12 मोबाइल फोन व चार्जर बरामद हुए। इसके साथ ही जेल की बैरकों से अधिकारियों ने बीड़ी- सिगरेट, लाइटर मोबाइल सिम के अलावा 97 पुड़िया गांजा भी बरामद किया।

मोबाइल के साथ गांजा जेल से बरामद होते ही डीएम-एसपी ने जेल के अधिकारियों से जब इस बाबत पूछताछ की तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। अधिकारियों ने तत्काल इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दिया। कार्रवाई के दौरान एडीएम प्रशासन, एडीशनल एसपी के अलावा एसओजी टीम भी शामिल रही।

प्रत्येक बैरक की गहन तलाशी ली गई। जिलाधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज का कहना है कि जेल का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें 12 मोबाइल व चार्जर के अलावा कई आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद हुई है। दोषियों के खिलाफ प्रशासनिक व वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साभार ए. यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने