मोतिहारी । एक अजब-गजब मामला चर्चाओं के बाज़ार में इन दिनों गर्म है. जहां पत्नी की हत्या के आरोप में पति को लगभग बीस से पच्चीस दिन पहले ही जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया था. जबकि पत्नी को सकुशल बरामद कर लिया गया है.
शक होने पर पति के परिजनों ने पत्नी को मोतीहारी के अगरवा मुहल्ले के एक लॉज से बरामद किया जहां पुलिस भी मौजूद रही और पत्नी ने पुलिस के सामने ही अपना बयान भी दिया.
दरअसल पूरा मामला सुगौली से सामने आया है. जहां पति के परिजनों का आरोप है कि, पत्नी के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया. जबकि इस मामले में पीड़ित पति और उसके परिजनों की तो सुनी ही नहीं गई. परिजनों का आरोप है कि, पुलिस ने एक तरफा कार्यवाही करते हुए पत्नी की हत्या के आरोप में निमुई के रहने वाले उसके पति सद्दामपति को जेल में डाल दिया. जबकि पति के परिजनों को पत्नी पर पहले से ही शक था. लिहाज़ा इसी शक के चलते परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद तथाकथित हत्या कर दी गई पत्नी को मोतीहारी के अगरवा मोहल्ले के एक लॉज से बरामद किया है. बतादें कि, ये बरामदगी पुलिस के सामने ही की गई.
इस मामले में पति सद्दाम का कहना है कि, पत्नी ने 20 जून की रात को अपने दस से ग्यारह माह के बच्चे के साथ बिना किसी को बताए पति का घर छोड़ दिया. हम लोगों ने रौशनी के मां बाप को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद वे लोग यहां आये व सद्दाम सहित घर के बुजुर्ग और महिलाओं को नामज़द करते हुए हत्या कर देने की प्राथमिकी थाने में दर्ज करा दी. पुलिस ने भी प्राथमिकी के आधार पर सद्दाम को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। सद्दाम के पिता का कहना है कि इस झूठी घटना से हमारे पारिवारिक सामाजिक प्रतिष्ठा को गंभीर आंच आयी है जबकि हमारा परिवार निर्दोष होते हुए भी इतने दिनों तक मानसिक, आर्थिक, सामाजिक तथा शारीरिक रूप से प्रताड़ित होने को मजबूर हुआ.
ईधर रोशनी का कहना है कि, घटना वाली रात उसके साथ ससुरालियों द्वारा मारपीट की गई थी. रात में मुंह बांध कर घर से उठाकर दूसरी जगह ले गये और पति का घर छोड़ने के बाद रोशनी मोतीहारी पहुंची जहां उसे एक व्यक्ति ने एक लॉज में पनाह दिलाई. फिलहाल इस मामले में पुलिस का कहना है कि, रोशनी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है और दोनों के बयान ले लिए गए हैं. मामले की जांच पड़ताल कर सच्चाई का पता लगाया जाएगा. साभार यूपीसीएन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें