जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी विवेक सिंह ने हल्का लेखपाल पर 5 हजार रूपयों की मांग का आरोप लगाते हुए तहसीलदार केराकत को एक प्रार्थना पत्र दिया है। तहसीलदार केराकत ने फोन पर बात की और लेखपाल के विरुद्ध जांच करवाकर उचित कार्रवाई करने का पीड़ित को आश्वासन दिया।
ज्ञात हो कि बीते शनिवार को जलालपुर थाने पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। जलालपुर थाने पर समाधान दिवस प्रभारी के रूप में तहसीलदार केराकत अमित कुमार त्रिपाठी मौजूद थे और लोगों की समस्या सुन रहे थे, इसी बीच जगदीशपुर निवासी विवेक सिंह ने भी एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या सुनाई। विवेक सिंह की समस्या थी कि उनके पुस्तैनी भूमि पर उनके पट्टीदार ने मई महीने में एक गड्ढा खोदकर उसमें नाली का पानी बहाने लगे। विवेक सिंह ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने पर किया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा कि एक हफ्ता बाद बेटी की शादी है, शादी बीत जाने के बाद हम लोग गड्ढे को पाट देंगे, परंतु शादी बीत जाने के बाद भी वह लोग गड्ढा नहीं पाटे। तहसीलदार केराकत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गड्ढा पटवाने का लिखित आदेश करने के बाद तहसील सदर के जगदीशपुर गांव के हल्का लेखपाल अजित सिंह को मौके पर जाकर गड्ढा पटवाकर समस्या का समाधान कराने का निर्देश दिया।
आरोप है कि हल्का लेखपाल अजीत सिंह ने पहले पीड़ित को एक-दो दिन तक दौड़ाया, उसके बाद पीड़ित से गड्ढा पटवाने की एवज में 5 हजार रूपयों की मांग की और रुपया न देने पर समस्या का समाधान कराने से साफ मना कर दिया।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें