सघन वाहन चेकिंग अभियान में 14 आरोपी और चोरी की 14 मोटरसाइकिल, गांजा, शराब किए गए बरामद

सघन वाहन चेकिंग अभियान में 14 आरोपी और चोरी की 14 मोटरसाइकिल, गांजा, शराब किए गए बरामद

जौनपुर। एसएसपी के आदेश पर बीती रात 73 पुलिस टीमों का गठन कर जनपद के सराय, ढाबा, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एटीएम  व आदि सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की गई। इस चेकिंग अभियान में 746 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया।

चेकिंग अभियान में चोरी की 14 मोटरसाइकिल व चोरी के वाहन पार्ट, 5 लीटर अवैध शराब, 5 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुए 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
मड़ियाहूं पुलिस टीम द्वारा शिवपुर बाईपास पर वाहन, संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति जो रामपुर की तरफ से मोटर साइकिल से मडियाहूँ की तरफ आ रहा था जिसे रोककर चेक किया गया तो पाया गया कि मोटर साइकिल के आगे पीछे कोई भी प्लेट पर नम्बर नही था। वह व्यक्ति गाडी का कागजात नहीं दिखा सका जिसका नाम पता पूछा गया तो जोगिन्दर पुत्र गुद्दर उर्फ फोटू R/o बुजुर्गा थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर बताया तथा मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पूछा गया तो उक्त मोटरसाईकिल का चोरी की मोटर साईकिल होना बताया।
दूसरी टीम ने पाली बाजार में चेकिंग संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की चेकिंग के दौरान मुकेश कुमार पुत्र महानन्द निवासी ग्राम सुइथा थाना मडियाहूँ, जौनपुर को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
महराजगंज पुलिस टीम द्वारा अटरा तिराहे से अनिल यादव पुत्र राजबहादुर यादव निवासी पूराबहोरिया थाना महराजगंज  को एक चोरी की मोटरसाइकिल पैशन प्रो वाहन सं0 UP44P6182 के साथ गिरफ्तार किया।
चन्दवक पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कनौरा बढनपुर मोड़ के पास से अभियुक्त महेन्द्र राजभर पुत्र रामलखन राजभर निवासी ग्रा0 करनेहुआ उचेहुआ थाना चन्दवक को चोरी की मोटर साइकिल हीरो स्पलेण्डर के साथ गिरफ्तार किया गया।



अलग अलग थाने से पकड़े गए वाहन चोर

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने