जौनपुर। उचक्कों ने एक अप्लिकेशन डॉउनलोड करवा कर एक युवक के बैंक खाते से 17 हजार 19 रूपए उड़ा दिए। पीड़ित युवक ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
केराकत कोतवाली क्षेत्र के कुसरना गांव निवासी विशाल यादव के मोबाइल पर कॉल आया। जिसमें जालसाज ने उसे श्रम कार्ड का पैसा बैंक खाते में भेजने की बात कहा और उसे एक वेब लिंक भेजकर अप्लिकेशन डॉउनलोड करने की सलाह दी।विशाल ने लालच में वेब लिंक से उक्त अप्लिकेशन डॉउनलोड कर लिया। उस पर परमीशन का ऑप्शन दबाते ही एक ओटीपी आ गया। विशाल ने जैसे ही जालसाज को ओटीपी बताया। उसके खाते से दो बार में 17 हजार 19 रूपए कट गए। फ्रॉड हो जाने का एहसास होने पर विशाल कुसरना गांव में स्थित बैंक शाखा पहुंचा और मैनेजर को जानकारी दी। मैनेजर ने डिडक्शन का प्रिंट निकाल कर कोतवाली पुलिस के पास जाने की सलाह दी। देर शाम विशाल ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। विशाल ने बताया कि जिस जालसाज ने पैसा उड़ाया है वह फोन करके खाते में और कितने पैसे बचे हैं कहकर उसका मजाक उड़ा रहा है।
![]() |
प्रतीकात्मक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें