पिता की हत्या करने वाले कलयुगी पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिता की हत्या करने वाले कलयुगी पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजीपुर । भांवरकोल पुलिस ने बीते रविवार की रात हुए रामकरण यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी मृतक का बड़ा बेटा श्रीकांत यादव है। जिसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है।

पुलिस ने आरोपी श्रीकांत को 5 जुलाई की भोर में 3 बजे के करीब उस समय पकड़ा जब वह सुखडेहरा स्कूल के समीप से कही जा रहा था। श्रीकांत की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल गंडासे को भी बरामद कर लिया गया है। श्रीकांत ने गंडासे को डेरे में ही बने चूल्हे की राख में दबा दिया था।

जमीनी विवाद में बुजुर्ग की की गई थी हत्या
भांवरकोल थाना क्षेत्र के लोचाईन गांव में रविवार की रात जमीनी विवाद में रामकरन यादव (85 वर्ष) नाम के बुजुर्ग की हत्या कर दी गयी थी। इस घटना से इलाके में खौफ व्याप्त था। रामकरण की हत्या के पीछे उनके बड़े बेटे श्रीकांत का हाथ बताया जा रहा था ।रामकरण लंबे वक्त से अपने छोटे बेटे के साथ रहते थे। रामकरण के बड़े बेटे और छोटे बेटे बेटे में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। हत्या को घटना रविवार को रात 9:30 बजे की घटित बतायी जा रही है।

मंगलवार को मृतक के बड़े बेटे को गिरफ्तार किया
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। सूचना मिलते ही क़त्ल की रात ही पुलिस अधीक्षक गा़मीण आरडी चौरसिया मौके मुआयना कर इस बाबत परिजनों एवं ग्रामीणों से घटना की जानकारी की थी। इसी क्रम में मंगलवार को मृतक के बड़े बेटे को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया हैं। साभार डीबी।

पकड़ा गया हत्यारोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने