सीबीएसई के रिजल्ट में बालक वर्ग बालिकाओं पर पड़ा भरी,दसवीं के टॉपटेन में 23 तो बारहवीं के टॉपटेन सूची में 13 बच्चे

सीबीएसई के रिजल्ट में बालक वर्ग बालिकाओं पर पड़ा भरी,दसवीं के टॉपटेन में 23 तो बारहवीं के टॉपटेन सूची में 13 बच्चे

आजमगढ़। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शुक्रवार को दसवीं व बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिले के परिणामों में इस बार बालक वर्ग बालिकाओं पर भरी पड़ा। दोनों कक्षाओं के टॉपटेन सूची में बालकों का बोलबाला रहा।

दसवीं के टॉपटेन में 23 तो बारहवीं के टॉपटेन सूची में 13 बच्चे शामिल रहे। बारहवीं का परीक्षा परिणाम सुबह 10 बजे ही घोषित कर दिया। जिले स्तर सीबीएसई जिला कोआर्डिनेटर द्वारा तैयार की गई सूची में कुल 13 बच्चों का नाम था। जिसमें पांच लड़कियां तो नौ लड़के शामिल रहे।

टॉप पर सेंट जेवियर्स हाईस्कूल के अभिनय सिंह रहे। दूसरे स्थान पर सेंट जेवियर्स सम्मोपुर के प्रांजल सिंह रहे। तीसरे स्थान पर सेंट जेवियर्स सम्मोपुर की छात्रा प्रत्यक्षा तिवारी रही। इंटरमीडिएट टॉपटेन की सूची में स्कूलों की बात की जाए तो सर्वाधिक सेंट जेवियर्स सम्मोपुर के छात्र शामिल रहे।

इस विद्यालय के पांच छात्रों ने टॉपटेन में स्थान बनाया। वहीं सेंट जेवियर्स स्कूल एलवल के चार छात्रों को टॉपटेन में जगह मिली। दोपहर में एक बजे के लगभग बोर्ड द्वारा दसवीं का भी परिणाम घोषित कर दिया गया। दसवीं टॉप टेन की सूची में कुल 23 बच्चों के नाम शामिल है।

जिला टॉपर के रुप में ही तीन विद्यालयों के बच्चों का नाम है। जिसमें सेंट जेवियर्स तरवां के हेमंत सिंह, मार्डन एरा हायर सेकेंड्री स्कूल की राजश्री मिश्रा व जीडी ग्लोबल की दीशिता संयुक्त रुप से अव्वल रहे। दसवीं टॉपटेन में शामिल 23 बच्चों में मात्र 10 लड़कियां रही तो वहीं 13 लड़के अपना नाम शामिल कराने में सफल रहे। स्कूलों की बात की जाए तो दसवीं में सेंट जेवियर्स एलवल का जलवा रहा। इस विद्यालय के सात बच्चों ने टॉप-टेन में स्थान बनाया।

अभिनय सिंह अपनी मां सरोजा सिंह के साथ

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने