एसपी ने 3 थाना प्रभारी को पुलिस लाइन किया स्थानान्तरित, 05 निरीक्षक/उ0नि0 को बनाया गया थानाध्यक्ष

एसपी ने 3 थाना प्रभारी को पुलिस लाइन किया स्थानान्तरित, 05 निरीक्षक/उ0नि0 को बनाया गया थानाध्यक्ष

आजमगढ़ ।  पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा 03 थाना प्रभारियों को पुलिस लाईन स्थानान्तरित किया गया तथा प्रारम्भिक जाँच के आदेश दिये गये है। जिनका विवरण निम्नवत है।

1. थाना प्रभारी कंधरापुर को जून माह में एक भी हिस्ट्रीशीट न खोला जाना, क्रिमिनल ट्रेकिंग सेल (CTC) के अन्तर्गत जेल से छुटे हुये अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही असंतोषजनक पाया गया तथा आमजन के साथ अच्छा व्यवहार न करने की शिकायत व लापरवाही पर।

2. थाना प्रभारी बरदह को गम्भीर अपराधों की विवेचना में लापरवाही , आदेशों- निर्देशों का पालन न करने, थाना परिसर में साफ-सफाई के सम्बन्ध शासन के निर्देशों का उल्लंघन तथा वर्दी व शस्त्र धारण करने के विभागीय नियमों का उल्लंघन करने के कारण।

3. थाना प्रभारी अतरौलिया को टाप-10 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही में लापरवाही, थाने पर अधिनस्थ कर्मचारियों पर नियंत्रण न होना तथा जेल से छुटे अपराधियों के विरूद्ध शुन्य कार्यवाही के कारण।

4. थाना प्रभारी महराजगंज के हाथ में फैक्चर होने के कारण 20 दिवस उपार्जित अवकाश  पर प्रस्थान किया गया।

नवनियुक्त थाना प्रभारी

निरीक्षक श्री संजय सिंह को प्रभारी स्वांट टीम प्रथम से प्रभारी निरीक्षक बरदह, निरीक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह को प्रभारी चौकी अजमतगढ़, थाना जीयनपुर से प्रभारी निरीक्षक अहरौला, निरीक्षक श्री रूद्रभान पाण्डेय को निरीक्षक अपराध थाना फूलपुर से प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया, उ0नि0 कमलकान्त वर्मा को पीआरओ पुलिस अधीक्षक से थानाध्यक्ष महराजगंज तथा उ0नि0 राजकुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल से थानाध्यक्ष कंधरापुर  के रूप में स्थानान्तरित किया गया है।

एसपी आजमगढ़, अनुराग आर्य

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने