जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ गांव का ही युवक एक साल से दुष्कर्म कर रहा था। किशोरी के गर्भवती होने की जानकारी होते. ही आरोपित गांव छोड़कर फरार हो गया। पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
पिता का कहना है कि बेटी की तबीयत खराब होने पर डाक्टर के पास ले जाया गया। जांच के दौरान पता चला कि वह चार माह की गर्भवती है। कड़ाई से पूछने पर बेटी ने सारी बात घरवालों को बताई। इसके बाद मंगलवार को मेडिकल कराया गया। प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित विष्णु विश्वकर्मा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें