जौनपुर । सहायक आयुक्त औषधि वाराणसी मंडल ने जौनपुर के पांच मेडिकल लाइसेंस को किया निलंबित।
जिसमें चार जनपद जौनपुर के और एक चंदौली जनपद का मेडिकल लाइसेंस शामिल है। इस कार्रवाई के बाद शहर के अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों में खलबली मची है। प्रतिबंधित नशीली दवा बेचने की शिकायत पर टीम ने शहर के 4 मेडिकल स्टोर में अचानक छापा मारा।
जौनपुर में जिन मेडिकल लाइसेंस को निलंबित किया गया है उसमें
1.शिवांगी मेडिकल राजा सिंगरामऊ कोठी ओलांदगंज
2.राम मेडिकल स्टोर शॉप नंबर 4 बलुआ घाट हसन कटरा
3.पूर्वांचल फार्मा शॉप नंबर 42
4.सिंह मेडिकल सेंटर ओलांदगंज जौनपुर शामिल है .
इन दवाओं व कागजात का मांगा गया विवरण
औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी (विक्रय) ने कोडिन एलप्राजोलाम, ट्रामाडोल, नाइट्राजिपाम, डायजापाम सहित अन्य मन प्रभावी औषधियों के श्रेणी में आने वाली किसी भी निर्माता द्वारा निर्मित सभी दवाओं की दो वर्ष के क्रय-विक्रय अथवा भंडारण का विवरण, बैंक एकाउंट एव समस्त स्वजन के दो साल का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करने को कहा है।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें