बकरीद को लेकर मेहनाजपुर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

बकरीद को लेकर मेहनाजपुर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

आजमगढ़ । स्थानीय थाना परिसर मेहनाजपुर में बकरीद को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी ने की।

आगामी ईद उल अजहा त्योहार को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक नदीम अहमद फरीदी की ओर से थाना परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, बीडीसी व सम्मानित व्यक्तियों की बैठक बुलाई गई। उन्होंने लोगों को बताया कि ईद उल अजहा का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया जाए। कहीं कोई भी व्यक्ति अराजकता न फैलाएं, जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो तथा आपसी भाईचारा पर असर पड़े। यदि किसी की ओर से कोई गलत कार्य व बिना वजह का अफवाह फैलाया तो खैर नहीं होगा। इस दौरान धर्मगुरु जुमराती, तैयब अली, गुलशेर, शोएब, सगीर, शमसाद, बदरुद्दीन, शमशाद द्वितीय आदि, राघवेंद्र सिंह अध्यक्ष व्यापार मंडल, संजय सिंह सहित तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।


ईद उल अजहा त्योहार को देखते हुए थाना प्रभारी बैठक करते हुए

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने