लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मैनपुर में एक शख्स द्वारा पुलिस थाने में सिपाही की पिटाई का वीडियो सामने आया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आरोपी को दूसरे मामले में काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था, इस दौरान वह थाने में मौजूद सिपाही पर ही हमला बोल दिया और उसके साथ मारपीट की है।
थाने में इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। मामले में आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है और उस पर कार्रवाई भी की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
खबर के अनुसार, यह मामला शहर के महिला थाने का है जहां पर घरेलू विवाद को सुलझाने के एक कपल आए हुए थे। बताया जाता है कि महिला के पिता ने आरोपी दामाद और उसके परिवार के खिलाफ दहेज की मांग और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी।
इसको लेकर 17 और 22 जून को महिला थाने में पति पत्नी के बीच सुलह हुआ था लेकिन वह सफल नहीं रहा तो इसकी अलगी तारीख 04 जुलाई रखी गई थी।
04 जुलाई को जब इस मामले में सुनवाई हो रही थी तब शख्स पर आरोप है कि उसने महिला थाना प्रभारी सविता सेंगर की मौजूदगी में ससुरालीजनों से अभद्रता करने लगा था और सुलह करने से इन्कार कर दिया था।
इस पर एसओ ने जब आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा तो वहां थाने में मौजूद सिपाही पर हमला बोल दिया और उससे मारपीट करने लगा। इस मारपीट का ही वीडियो वायरल हो रहा है।
देखे विडीयो 👇
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1544192992616988672?t=UPaQdpGvynkCSZlw2YZD-g&s=19
थाने में ही सिपाही को मुक्के से मारता रहा आरोपी
वीडियो में यह देखा जा रहा है कि आरोपी मुक्के से थाने में मौजूद सिपाही को मार रहा है। वहां मौजूद अन्य महिला सिपाही ने भी उसे रोकना चाहा पर वह रूका नहीं और सिपाही पर वार करता रहा। इसके बाद वीडियो में यह देखा गया है कि एक अन्य सिपाही वहां आया और फिर वह पकड़ा गया है।
सिपाही के बयान पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और इसकी जांच एएसपी द्वारा कराई गई है। इस पर घरेलू हिंसा का भी मामला दर्ज हुआ है। साभार लोकमत न्यूज।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें