मां के सपने में आया बेटा और बोला कब्र खोलो मैं अभी जिंदा हूं, फिर जो हुआ सब रह गए हैरान

मां के सपने में आया बेटा और बोला कब्र खोलो मैं अभी जिंदा हूं, फिर जो हुआ सब रह गए हैरान

हाथरस। जिले में एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। यहां एक मां अपने बेटे की कब्र को खोदने की जिद्द करने लगी। मां ने कहा कि सपने में उसका बेटा आया है और बोल रहा है कि मैं अभी जिंदा हूं... मुझे बाहर निकाल लो। हैरत की बात यह है कि जब कई पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने भी ऐसा ही सपना दिखने का दावा किया तो जिला प्रशासन को भी कब्र खोदने की मंजूरी प्रदान कर दी। हालांकि जब कब्र (Grave) खोदी गई तो शव की हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि कब्र पर दोबारा से मिट्टी डलवा दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाथरस स्थित नगला चौबे निवासी जितेंद्र का 18 वर्षीय बेटा योगेश 29 जून की रात अपने घर में जमीन पर सो रहा था। इस दौरान सांप घर के भीतर घुस गया और योगेश को डस लिया। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपने बेटे की मौत के बाद परिजन उसका इलाज कराने झाड़-फूंक करने वाले के पास पहुंचे। यहां भी झाड़-फूंक करने वाले ने भी योगेश को मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद परिजनों ने गांव के पास स्थित हाथरसी देवी के मंदिर के पास बने पोखर में गड्ढा खोदकर शव दफना दिया। बताया जा रहा है कि शव दफनाने के दो दिन बाद योगेश की मां केला देवी को सपना आया। केला देवी ने कहा कि सपने में बेटे दिखाई दिया और कहा है कि मैं अभी जिंदा है, मुझे कब्र से बाहर निकलवा लो। केला देवी ने कहा कि उसे मोहल्ले के कई युवकों और महिलाओं ने भी बताया कि उन्हें भी ऐसा ही सपना आया है। इस पर केला ने जिद्द पकड़ ली कि कब्र को खुदवा लो। उसका बेटा जिंदा मिल जाकता है।

इसके बाद परिवार के लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। लोगों की जिद्द देखकर प्रशासन ने कब्र खोदने की अनुमति प्रदान कर दी। इसके बाद लोग उस जगह पहुंचे, जहां शव दफनाया गया था। कब्र को खोदना शुरू किया तो वहां पानी भरा मिला। पानी निकलवाया और फिर जेसीबी भी मंगवाई गई। घंटों चली मशक्कत के बाद जब कब्र खोदा तो शव की हालत देखकर लोग सकते में आ गए। शव पानी की वजह से पूरी तरह फूल चुका था। शव की हालत देखकर लोगों ने तुरंत ही कब्र पर मिट्टी डालने का फैसला ले लिया। इससे केला देवी की उम्मीदें टूट गई कि उसका बेटा जिंदा निकल जाएगा। बहरहाल यह पूरा मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। साभार हरिभूमि ।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने