जौनपुर । सिकरारा पुलिस ने रविवार को पकड़े गए चार अंतर जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। छापेमारी में चोरी की नौ बाइक, नौ बाइक के इंजन व दर्जनों की संख्या में हैंडिल, टायर, टंकी आदि पार्ट्स बरामद करने में पुलिस को कामयाबी मिली है।
गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ गृह जनपद के साथ ही वाराणसी के कैंट थाने में भी मुकदमा दर्ज है।
थानाध्यक्ष विवेक तिवारी पुलिस फोर्स के साथ शेरवा तिराहे पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी की दो बाइक पर सवार छह अंतर जनपदीय वाहन चोर सिकरारा बाजार से बरईपार की ओर जा रहे है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बाइक से चार शातिरों को दबोच लिया।
जबकि दो मौके से भाग गए। चोरों ने पूछताछ में बताया कि बरईपार बाजार स्थित एक कबाड़ी बाइक चोरों के गिरोह का सरगना है। वहीं जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बाइक चोरी करवाता है। पुलिस ने मछलीशहर कोतवाल प्रभारी देवानंद रजक को जानकारी देकर शातिरों की सूचना पर बरईपार बाजार के कबाड़ी के यहां छापा मारकर उसे दबोच लिए। उसके वर्कशॉप से नौ बाइक उनसे अलग किए इंजन, दो बाइक की चेचिस, आठ पहिए, पेट्रोल की टंकी, आठ हैंडल, सॉकर, साइलेंसर, हेडलाइट, सहित बड़ी तादात में बाइक से अलग किए गए अनेक पुर्जें बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों में मछलीशहर के कान्हापुर निवासी गया प्रसाद गुप्ता, सिकरारा के खेतलपुर निवासी दो सगे भाई ऊदल सरोज व गगन सरोज, भुईला निवासी राज कुमार बनवासी, मडि़याहूं कोतवाली के बहरईचा निवासी अरविंद कुमार गौतम शामिल हैं।
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


एक टिप्पणी भेजें