बीजेपी विधायक ने पीओ डूडा पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप,हटाने की मांग को लेकर शासन को लिखा पत्र

बीजेपी विधायक ने पीओ डूडा पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप,हटाने की मांग को लेकर शासन को लिखा पत्र

जौनपुर । जौनपुर के बदलापुर बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा ने पीओ डूडा को हटाने की मांग को लेकर शासन को पत्र लिखा है।

विधायक का आरोप है कि पीओ डूडा अनिल कुमार वर्मा के कारण विभाग में भ्रष्टाचार व्यापत है। वहीं 3 साल से अधिक समय से वो पद पर जमे हुए हैं। जनपद में एक ही पद पर वो 3 साल से अधिक से कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि अनिल कुमार वर्मा का मूल पद सहायक चकबन्दी अधिकारी है।

डीएम द्वारा लिखा गया है कि समय समय पर इनकी शिकायत मिलती रही है। पीओ डूडा अनिल कुमार वर्मा की वजह से सरकार की छवि भी खराब हो रही है। उन्होंने शासन से मांग की है कि इन्हें इनके मूल पद पर भेजा जाए। विधायक का आरोप है कि पीओ डूडा की कार्यशैली के कारण सरकार की छवि खराब हो रही है। पैसा ना मिलने की स्थिति पर संविदा पर रखे गए जेई का ट्रांसफर कर देते हैं।

उन्होंने आरोप लगाया है कि हर पीएम आवास पर पीओ डूडा द्वारा धनउगाही की जाती है। पैसे ना मिलने की दशा में कई सारे शहरी आवास लाभार्थियों को नहीं दिया जाता है। विधायक ने आरोप लगाया है कि पीओ डूडा अनिल कुमार वर्मा के मनमानी रवैये के कारण डीएम भी त्रस्त आ चुके हैं। आरोप था कि विभाग क़िस्त के पैसे निकालने के लिए पोर्टल पर ट्रिकी फ़ोटो अपलोड की जाती है।

इतना ही नहीं बल्कि लाभार्थियों से पैसों की वसूली भी की जाती है। लेकिन, इस जांच रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। पीओ डूडा पर इस संबंध में कोई कार्यवाई नहीं कि गयी थी। बदलापुर बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने जौनपुर पीओ डूडा अनिल कुमार वर्मा पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए लिखा है कि अनिल कुमार वर्मा 3 साल से ज्यादा अपने पद पर कार्यरत हैं। साभार टीएम।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने