गोरखपुर । जिले के गगहा थाने में मंगलवार को पहुंची एक युवती ने प्रेमी को तलाशने की गुहार लगाई है। दरअसल, पति से विवाद के बाद युवती उसे छोड़कर आजमगढ़ से गगहा अपने प्रेमी के साथ आ गई थी।
दो दिन पहले ही नवजात का जन्म हुआ, जिसके बाद से प्रेमी फरार है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, युवती की शादी लगभग पांच साल पहले हुई थी। पति ने विवाद के चलते छोड़ दिया था। पहले पति से दो लड़की (2 वर्ष और 4 वर्ष) है, जिन्हें युवती अपने साथ लेकर रह रही थी। एक साल पहले पीड़िता हाटा बाजार निवासी अपने जीजा के पास आकर रहने लगी। साभार ए. यू।
इसी बीच युवती का प्रेम संबंध गगहा इलाके के युवक से हो गया। हाटा बाजार में किराये पर कमरा लेकर प्रेमी युगल रहने लगे। युवती के मुताबिक, प्रेमी ने शादी का झांसा दिया था और वादा किया था, दोनों बच्चियों का भी भरण पोषण स्वयं करेगा। लेकिन, अब फरार हो गया।
दो दिन पहले पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा में बेटा पैदा हुआ है। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार अग्निहोत्री का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें