जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बे में बुधवार को साप्ताहिक बंदी का निरीक्षण करने पहुंची श्रम विभाग की टीम से हड़कंप मच गया। खुली दुकानों के शटर धड़ाधड़ बंद हो गये। हालांकि टीम के वापस जाने के बाद जो दुकानें बंद हुई थी वह फिर खुल गयी।
बुधवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी नेहा यादव के नेतृत्व में श्रम विभाग की टीम पुलिस बल के साथ कस्बे में भ्रमण किया। टीम ने किसी भी खुली दुकानों पर कोई जुर्माना नहीं लगाया। सिर्फ उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि इस बार सिर्फ चेतावनी दी गयी है। लेकिन आगे से साप्ताहिक बंदी का पालन न करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि आवासीय दुकानदार भी दुकानें अपनी बंद रखें। किसी को भी कोई छूट नहीं है। कस्बे में साप्ताहिक बंदी के दिन अब अधिकांश दुकानें बंद होने लगी हैं। कुछ ही ऐसे दुकानदार हैं जो पालन नहीं करके खुला उल्लंघन कर रहे हैं।
![]() |
निरीक्षण करने पहुंचे जांच अधिकारी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें