रायपुर । छत्तीसगढ़ में भारतीय वन सेवा के पूर्व अधिकारी अनूप भल्ला के खिलाफ पत्नी की बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। आरोपी की पत्नी सीमा भल्ला ने बंधक बनाकर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है।
बता दें कि, पूर्व आईएफएस की पत्नी सीमा भल्ला उम्र 49 वर्ष ने लिखित शिकायत दी कि अनुप भल्ला मेरे साथ मारपीट कर मुझपर अवैध संबंध होने का आरोप लगाता आया है। साथ ही मेरी मां पर टोना-टोटका करने का आरोप लगाता है। बीते दिनों मेरे पति ने मुझे बहाने से भोपाल भेज दिया, जिसके बाद मैं जब घर लौटी तो, मुझे जबरदस्ती घर में घुसने से रोकता रहा है।
अनूप भल्ला मेरे घर की काम वाली बाई भगवती और ब्रजबाई के साथ मिलकर मुझे बल पूर्वक बाहर निकालने का प्रयास भी किया है। घर पर आने के बाद मुझे कई दिनों तक खाने-पीने के लिए राशन भी नहीं दिया जा रहा था। घर में कैमरा लगाकर मेरी निगरानी की जाती थी। अनूप भल्ला ने मेरे साथ डंडे के साथ पिटाई भी की है।
वहीं माना थाना पुलिस ने बताया कि प्रार्थीया के भाई से बंधक बनाने की सूचना पाई गई थी, जिसके बाद महिला डीएसपी आशा सेन के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रार्थीया को मुक्त कराया गया। महिला की लिखित शिकायत पर आरोपी अनूप भल्ला के खिलाफ धारा 498ए, 342 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। साभार न्यूज 24.
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें