जौनपुर। खेतासराय कस्बे के बभनौटी मोहल्ला में गुरुवार को एक नव विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजन शव को फंदे से उतारकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बभनौटी मोहल्ला निवासी छोटेलाल बिंद सुल्तानपुर में मजदूरी करता था। वहीं पर डौडीपुर गांव के ज्योति पुत्री जगदीश से प्रेम हो गया। पिछले वर्ष दोनों ने कहीं शादी कर ली। शादी करने के बाद दोनों खेतासराय अपने घर आकर पति-पत्नी के रूप में रहने लगे। गुरुवार को दोपहर बाद चार बजे किसी बात को लेकर ज्योति ने कमरे में फांसी लगा ली। परिजनों को जानकारी हुई तो रस्सी काटकर शव को नीचे उतार दिए। और शव को घर के बाहर रखकर घर से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद मृतका के मायके सूचना दी। शाम तक मायके से कोई नहीं पहुंचा था।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें