सागर । जिले की नरयावली विधानसभा के ग्राम बेरखेड़ी की रहने वाली शिवानी शुक्ला की शादी सिमरिया ग्राम के विवेक शुक्ला से दो महीने पहले हुई थी। शादी के दो माह के बाद ही जीजा विवेक शुक्ला को अपनी साली साहिबा से प्यार हो गया। 8 मई को अपनी साली को घर से भगा ले गया।
पीड़िता शिवानी शुक्ला अपने पति और छोटी बहन निकिता के बारे में इसकी जानकारी जब शिवानी शुक्ला को लगी तो उसके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई। पति और बहन से धोखा मिलने के बाद जब शिवानी इसकी शिकायत करने बहेरिया थाने पहुंची। पुलिसकर्मियों ने पीड़िता की शिकायत सुनने और FIR दर्ज करने की जगह उसे थाने से भगा दिया। थाने से कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता शुक्रनवार को अपनी फरियाद लेकर एसपी कार्यालय पहुंची। यहां भी आवेदन लेकर कार्रवाई की बात कहकर उसे लौटा दिया गया। साभार एलआर।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें