जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के सिपाह पुलिस चौकी के 50 मीटर आगे रेलवे पुल के नीचे बाइक सवार दो बदमाशों ने ऑल्टो में सवार डायग्नोसिस सेंटर के एक चिकित्सक पर जानलेवा हमला कर दिया।
संजोग बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली आल्टो कार के शीशे को तोड़ते हुए निकल गई डॉक्टर ने सूचना कोतवाली पुलिस को दी । पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है । शहर कोतवाल ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार बक्सा थाना क्षेत्र के लखुवा गांव निवासी डॉ सुशील कुमार नई गंज स्थित अपने डायग्नोस्टिक सेंटर से रात करीब 10:45 से कार से शहर के चौकिया धाम स्थित मकान पर जा रहे थे। वह जैसे ही सिपाह रेलवे लाइन के नीचे पहुंचे थे कि नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर उन पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली कार कांच के शीशे को तोड़ते हुए निकल गई । घटना के बाद डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी । सूचना पाने के बाद मौके पर शहर कोतवाल सतीश कुमार सिंह फोर्स के साथ पहुंच गए। और घटना की जांच पड़ताल के बाद उन्होंने डॉ सुशील के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें