आधार कार्ड से अवैध तरीके से पैसा निकालने का बैंक मित्र पर लगा आरोप,पीड़ित ने दी तहरीर

आधार कार्ड से अवैध तरीके से पैसा निकालने का बैंक मित्र पर लगा आरोप,पीड़ित ने दी तहरीर

जौनपुर । गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते से रुपये उड़ाने की घटनाएं तो आये दिन सुनने को मिलती रही हैं। लेकिन अब वक्रांगी सेंटर बैंक मित्र कहे जाने वाले संचालकों से भी सावधान रहने की जरूरत है।

जो आधार कार्ड से रुपये निकाल रहे हैं। एक खताधारक के खाते से ऐसे ही एक संचालक पर आठ हजार रुपये निकाल लिए जाने का आरोप लगाया गया। भुक्तभोगी ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

कस्बा के गौरा मोहल्ला निवासी अरुण चौबे ने बताया कि उनकी बेटी का खाता बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा में है। वह बारी मार्ग स्थित एक वक्रांगी सेंटर पर बीते 28 फरवरी को गयी। आधार कार्ड से आठ हजार रुपये निकालने के लिए अंगूठा लगाया। संचालक ने कहा कि सर्वर डाउन है। रुपये नहीं निकलेंगे। जिससे वह घर चली आयी। अभी दो दिन पहले जब वह बैंक गयी। खाता चेक करवाया तो पता चला कि उसी डेट में आठ हजार रुपया निकल गया है। वक्रांगी संचालक से मिलने पर पहले वह तरह तरह का बहाना बनाया। बाद में रुपये खाता में लौटाया। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने