खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में पति ने अपने दोस्तों संग मिलकर किया युवती की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में पति ने अपने दोस्तों संग मिलकर किया युवती की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

वाराणसी । खाना बनाने को लेकर आए दिन विवाद होने पर पति ने अपने दोस्तों संग मिलकर युवती की हत्या की थी। इतना ही नहीं, शव ठिकाने लगाने के लिए उसे कुएं में फेंक दिया था। कपसेठी पुलिस ने हत्या की इस वारदात का राजफाश करते हुए पति अर्जुन सिंह व उसके दोस्त दीपक गुप्ता को गिरफ्तार किया है। इस मामले में फरार एक दोस्त को पुलिस तलाश रही है।

एसपी ग्रामीण सूर्य कांत त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि जौनपुर के नेवढिय़ा जवंसीपुर निवासी प्रेमा देवी ने 28 जून को अपनी पुत्री रूमन सिंह की हत्या कर शव छुपाने के आरोप में कपसेठी थाने में अकोढ़ा निवासी पति, सास व देवर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पति-पत्नी आजमगढ़ में रह रहे थे। इस बीच गुरुवार को मुखबिर से मिली सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने आरोपित अर्जुन सिंह उर्फ बंटू को कुरू चौराहे से दबोच लिया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि पत्नी रूमन सिंह आए दिन मुझसे लड़ाई झगड़ा करती थी और खाना बनाकर नहीं देती थी। इससे तंग आकर उसने पत्नी को रास्ते से हटाने का मन बना लिया। उसने जौनपुर के सरायख्वाजा जफ्तापुर निवासी अपने दोस्त दीपक गुप्ता व चंद्रकेश यादव को अपनी बात बताई। तीनों ने हत्या की साजिश रची। इसके तहत अर्जुन आजमगढ़ में रह रही पत्नी को घर जाने के बहाने लेकर चला। अर्जुन रास्ते में दीपक गुप्ता की आटाचक्की के पास चाय पीने के बहाने रुक गया। वहां मौजूद दीपक और चंद्रकेश ने खाना खाने का दबाव बनाया और उसमें नशीला पदार्थ मिलाकर पत्नी को खिला दिया। इसके चलते वह अचेत हो गई। इसके बाद तीनों ने तकिया से मुंह दबाकर रूमन सिंह की हत्या कर दी और शव ठिकाने लगाने के लिए कुछ दूर सिवान में ले जा कर शव को कुएं में फेंक दिया। अर्जुन के बयान के आधार पर कपसेठी पुलिस ने सरायख्वाजा पुलिस से संपर्क कर जानकारी ली और फोटो के आधार पर रूमन सिंह के रूप में शिनाख्त की। एसपी ग्रामीण के अनुसार कुएं से दुर्गंध फैलने की शिकायत पर जौनपुर पुलिस ने 16 जून को शव को बाहर निकलवाया था। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा कर शव कब्जे में ले लिया था। युवती के पति के बयान के आधार पर कपसेठी पुलिस ने दीपक गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चंद्रकेश यादव फरार चल रहा है। साभार जेएनएन।

पकड़े गए आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने