जौनपुर । जनपद में में एक महिला को थाने में बंद कर दारोगा पर बेल्ट से मारने का आरोप लगा है महिला ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है.
आरोप है कि महिला को थाने में करीब 8 घंटे तक बंद रखा गया इस दौरान दारोगा ने बाल खींचकर महिला का सर दीवार पर भी पटका. मामला जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के संज्ञान में आने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निरीक्षण कर नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया है. मामला चंदवक थाने का है . इधर सीओ ने महिला के साथ मारपीट की बात से इंकार किया है.
दरअसल परशुपुर गांव की दुर्गावती ने आरोप लगाया है कि पटीदार राजबली यादव से उनका विवाद चल रहा है. गुरुवार को उनकी यादव से किसी बात पर बहस हो गई और मारपीट हुई. जिसके बाद राजबली यादव ने इसकी शिकायत पुलिस को की. दुर्गावती का आरोप है कि इसके बाद उन्हें थाने में बंद किया गया और पट्टे और लाठी से पीटा गया है. महिला ने चंदवक थाने के दारोगा रमेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि दारोगा ने उन्हें बाल पकड़ कर उनका सर दीवार पर मारा और थप्पड़ भी मारा. महिला ने साथ ही उसे धमकी देने का भी आरोप लगया है. महिला का कहना है कि इसकी शिकायत किसी से करने पर उसे केस दर्ज कर जेल में डालने की धमकी दी गई. जिसके बाद देर शाम महिला को छोड़ा गया.
सीएमओ को निरीक्षण कर नियम संगत कार्रवाई करने का आदेश
मामले के बाद महिला ने दारोगा की शिकायत जिलाधिकारी जौनपुर से की है. महिला ने डीएम मनीष कुमार वर्मा को थाने में हुई घटना के बारे में बताया. डीएम के पास मदद की गुहार लेकर पहुंची महिला की शिकायत सुनने के बादडीएम ने सीएमओ को निरीक्षण कर नियम संगत कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है. इधर CO केराकत गौरव शर्मा ने ऐसी किसी भी घटना से इंकार किया है. सीओ का कहना है कि थाने के अंदर ऐसा कुछ नहीं हुआ है. हालांकि थाने में मारपीट का आरोप अगर लगाया जा रहा है तो इसकी भी जांच की जाएगी. साभार टीवी 9.
![]() |
पीड़ित महिला |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें