जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र के प्रतापगंज बाजार से मंगलवार को लापता दो सगी बहनों को पुलिस ने लखनऊ से बरामद करने में पाई सफलता।
बरामद दोनो बहनों के बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। उक्त बाजार के पारसनाथ जायसवाल की दो बालिग पुत्रियां काजल व आँचल जायसवाल सिकरारा यूबीआई में केवाईसी कराने की बात कह कर घर से निकली थी,
देर शाम तक घर न लौटने पर परिजन परेशान हो गए, उनका मोबाइल भी स्विचऑफ बता रहा था, किसी अनहोनी की आशंका से परिजन देरशाम थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस की टीम उनकी खोजबीन में जुट गई,
उनके मोबाइल नम्बर सर्विलांस पर लगाकर जांच की तो उनका लोकेशन लखनऊ मिला, पुलिस लखनऊ के मानक नगर स्टेशन से दोनो को बरामद कर थाने लाई और उनके बयान दर्ज किये।
इस सम्बंध में परिजनों ने बताया कि दोनो बाहर जाकर पढ़ाई करने की जिद पर अड़ी थी, हम लोग नही भेज रहे थे, इसी के चलते वे घर छोड़कर भाग गई थी, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें