कानपुर । शादी न करने से गुस्साए युवक ने फतेहपुर के जहानाबाद की प्रतियोगी छात्रा के रिश्तेदारों को फेसबुक और वाट्सएप पर आपत्तिजनक फोटो-वीडियो भेज दी।
आरोप है कि युवक ने उससे कहा कि अगर मुझसे शादी नहीं की तो समाज में बदनाम कर देंगे। छात्रा अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करने आई थी। उसकी धमकियों से डरकर हनुमंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
मूलरूप से फतेहपुर के जहानाबाद क्षेत्र निवासी युवती हनुमंत विहार थाना क्षेत्र निवासी मामा के घर के पास कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। उसके मुताबिक, पड़ोस में रहने वाले चाची की बेटी को वह पढ़ाने लगी थीं। इस दौरान तभी चाची के भतीजे से बातचीत के दौरान दोस्ती हो गई थी।
इस दौरान उसने कई बार धोखे से उसकी आपत्तिजक फोटो और वीडियो बना ली, जिसके बाद वह शादी करने का दबाव बनाने लगा। इन्कार करने पर उसने फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाकर फोटो- वीडियो रिश्तेदारों को भेज दिया। साथ ही उस पर अश्लील टिप्पणी कर रहा है।
चौकी पुलिस के समझौता कराने के बाद फिर भेजी फोटो : पीड़िता का आरोप है कि युवक की शिकायत 112 नंबर पर काल करके की थी। पुलिस उसे चौकी लगाकर डांट डपटने के बाद उनका समझौता करा दिया था। जिसके बाद फिर से उसने फेसबुक और वाट्सएप पर वहीं फोटो-वीडियो भेजना शुरू कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। साभार जेएनएन।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें