भोपाल । राजधानी के छोला मंदिर थाना इलाके में एक महिला शिक्षक ने फांसी लगा ली। घटना से पहले उसने पति के फोटो पर लिखा कि मैं बेवफा नहीं हूं।
उसने अपनी हथेली पर लिखा कि मैं अपनी मर्जी से जान दे रही हूं। मम्मी–पापा, भैया सारी, मेरा मंगल (मांगलिक होना) मेरी जान ले गया। उधर शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि महिला की शादी को तीन साल हो चुके थे। संतान नहीं होने के कारण वह तनाव में रहती थी। हालांकि महिला के मायके के लोगों ने ससुराल पक्ष पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है।
छोला मंदिर थाना पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय इंदू उर्फ गुडि़या साहू मूलत: गैरतगंज की रहने वाली थी। इंदू की शादी वर्ष 2019 में शिव नगर छोला निवासी सुभाष साहू से हुई थी। सुभाष संगीत शिक्षक है, जबकि इंदू सरकारी स्कूल में अतिथि शिक्षक थी। गुरुवार सुबह इंदू ने घर में फांसी लगा ली। घटना की सूचना सुभाष ने पुलिस को दी। हालांकि पुलिस के पहुंचने के पहले सुभाष के परिवार के लोगों ने इंदू का शव फंदे से उतार लिया था।
उधर घटना की सूचना मिलने पर इंदू के मायका पक्ष के लोग सुभाष के घर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि इंदू की हत्या की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सुभाष इंदू के चरित्र पर शक करते हुए मारपीट करता था। साथ ही वह इंदू को आत्महत्या कर लेने की धमकी भी देता था। सुभाष ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें पत्नी का नाम लिखा था। पुलिस के समझाइश देने पर वे लोग किसी तरह शांत हुए। इस मामले की जांच कर रही एसीपी रिचा जैन ने बताया कि संतान नहीं होने के कारण इंदू तनाव में रहती थी। हालांकि उसका इलाज भी चल रहा था, लेकिन वह इलाज से संतुष्ट नहीं थी। दंपती एक-दूसरे के चरित्र पर शक भी करते थे। साभार एनडी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें