पिकअप ने बाइक सवार दो भाइयों को मारी टक्कर,एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर

पिकअप ने बाइक सवार दो भाइयों को मारी टक्कर,एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर

आजमगढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र मेहनाजपुर में पिकअप ने बाइक सवार दो भाइयों को मारी टक्कर,एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर । सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है।

फाइल फोटो

प्राप्त जानकारी अनुसार लालमऊ निवासी शिवम खरवार उम्र लगभग 20 साल और सर्वेश खरवार उम्र लगभग 18 साल किसी काम से रिहानी गए थे। लौटते समय तेजी से जा रही पिकअप मेहनाजपुर की ओर से आ रही थी। तरवां पुल के पास पिकअप और बाइक में टक्कर मार दी। दोनों दूर जा गिरे।
मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को लेकर सीएचसी पहुंची। जहां डॉक्टर ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। जबकि सर्वेश की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद यहां से उसे ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
मौत की सुचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने