गाजीपुर । करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात प्रेमी के साथ संदिग्ध हाल में मिली पत्नी को देख आग बबूला पति ने पत्नी और उसके प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हा गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति और प्रेमिका को हिरासत में ले लिया। जबकि गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए मुहम्मदाबाद सीएचसी लाया। जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।
बलिया जनपद के एक गांव की महिला की शादी करीब 12 वर्ष पूर्व करीमुद्दीनपुर थाने के एक गांव निवासी युवक से हुई थी।
विवाहिता का संबंध उसके गांव के एक व्यक्ति से था और वह अक्सर उससे मिलता रहता था। देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता अपने प्रेमी के साथ मिली। यह देख आग पति आग बबूला हो गया और पत्नी के साथ उसके प्रेमी की पिटाई शुरू कर दी। आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटना स्थल के तरफ दौड़ पड़े।
बीच-बचाव करके मामला शांत कराया और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के पति और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी। साथ ही घायल महिला को उपचार के लिए सीएचसी मुहम्मदाबाद लाया। जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इस संबंध में करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि महिला की हालत गंभीर देख दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। छानबीन चल रही है। साभार ए. यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें